scorecardresearch
 

सुशील मोदी के आश्‍वासन पर टूटा आशुतोष महाराज के बेटे का अनशन

आशुतोष महाराज के पार्थिव शरीर को पाने के लिए पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे उनके बेटे दिलीप झा ने अनशन समाप्‍त कर दिया है. उन्‍होंने बीजेपी नेता और प्रदेश के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आश्‍वासन पर अनशन तोड़ा.

Advertisement
X
आशुतोष महाराज (फाइल फोटो)
आशुतोष महाराज (फाइल फोटो)

आशुतोष महाराज के पार्थिव शरीर को पाने के लिए पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे उनके बेटे दिलीप झा ने अनशन समाप्‍त कर दिया है. उन्‍होंने बीजेपी नेता और प्रदेश के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आश्‍वासन पर अनशन तोड़ा.

Advertisement

हालांकि इसके लिए सुशील मोदी को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी. गांव के लोग लगातार इसका विरोध भी करते रहे. लोगों की एक ही मांग थी की किसी भी स्थिति में आशुतोष महाराज के पार्थिव शरीर को उनके गांव लखनौर लाया जाए.

मोदी के लगातार प्रयास के बाद तीनों अनशनकारियों ने अनशन तोड़ा, पर एक शर्त के साथ. इन्‍होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर सुबह तक कुछ भी सार्थक कदम पार्टी और सरकार द्वारा नहीं दिखा, तो कल से फिर अनशन शुरू किया जाएगा.

सुशील मोदी ने कहा, 'हमने इन लोगों से कहा है कि आपकी बात जायज है. हम अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं. हम प्रदेश सरकार से भी कहेंगे कि वह हस्‍तक्षेप करे और उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव लाया जाए. उनका अंतिम संस्कार भी यहीं होना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement