समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के प्रचार का शनिवार को अंतिम दिन रहा. इस मौके पर लोजपा संसदीय दल बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रेस कान्फ्रेंस की. चिराग पासवान ने जीतन राम मांझी के एनडीए में बिखराव वाले सवाल पर पलटवार करते हुए कहा, 'जीतन राम मांझी हमारे सीनियर हैं लेकिन कभी-कभी वे कुछ ऐसा बेलते हैं जो हमारे समझ के बाहर है.
आगे उन्होंने कहा, 'आज वो खुद जिस गठबंधन का हिस्सा है, वो गठबंधन एक साथ नहीं रह पा रहा है और वो सपना देख रहे हैं कि एनडीए का गठबंधन बिखरेगा. महागठबंधन में सुगबुगाहट भी चल रही थी. उनकी ऐसी अपेक्षा थी कि भाजपा अलग होगी, जदयू अलग होगी.'
जीतन राम मांझी पर निशाना साधा
चिराग पासवान ने जीतन राम मांझी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब कोई व्यक्ति अपनी ताकत को बढ़ा नहीं सकता, अपनी लकीर को बड़ा नहीं कर सकता तो वो दूसरे की लकीर को काटने का प्रयास करता है.'
जीत का दावा करते हुए उन्होंने बोला, 'जिस तरह से हम लोगों को 2019 में जीत मिली है उसी तरह से महाराष्ट्र में हरियाणा में पिछली बार से ज्यादा बहुमत आयेगा. अब हमें जितना फीड बैक मिल रहा है उससे बीजेपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएगी. हरियाणा में हम 85 प्लस लक्ष्य पूरा करेंगे.'
धारा 370 नरेंद्र मोदी का साहसिक फैसला
चिराग पासवान ने कहा, 'जिस तरीके से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहसिक फैसलों से आज धारा 370 को समाप्त कर काश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया गया है, इसका असर इस उपचुनाव में अवश्य दिखेगा.
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने देश की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ विश्व पटल पर देश का स्वाभिमान बढ़ाने के काम भी किया है. वहीं महागठबंधन पूरी तरह बिखर चुका है.'
आगे उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री को पक्की उम्मीद है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2020 के विधानसभा चुनाव में भी बिहार में 225 से ज्यादा सीटें लेकर एनडीए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल रहेगी.
अंत में अपने छोटे भाई प्रिंस राज को जिताने की लोगों से अपील की. विदित हो कि स्वर्गीय रामचन्द्र पासवान के निधन के बाद लोकसभा की खाली हुई सीट पर उनके पुत्र रूप में प्रिंस राज लोजपा के प्रत्याशी के रूप चुनावी मैदान में है. वहीं कांग्रेस से डॉ अशोक कुमार हैं.'