बिहार के वैशाली जिले में शनिवार को पल्स पोलियो अभियान के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं खुराक लेने वाले कई बच्चे बीमार हो गए हैं.
कैंप में मौजूद डॉक्टर ने इंजेक्शन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने अभियान के तहत दिए गए पोलियो-BCG टीके की गुणवत्ता पर संदेह जाहिर किया है.
गौरतलब है कि वैशाली के अलावा जमुई और मधेपुरा जिले में भी बुधवार से पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले नवादा और सहरसा में भी 21 जून से पांच दिवसीय अभियान चला.