बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के काफिले पर हमला हुआ है. घटना गया जिले के डुमरिया में उस वक्त हुई जब मांझी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) नेता के परिजनों से मिलने जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री के एस्कॉर्ट वाहन में उग्र ग्रामीणों ने आग लगा दी. एक गाडी और दो मोटर साइकिलों में आग लगाई गई और पथराव किया. इस दौरान मांझी बाल-बाल बच गए. हिंसा को देखते हुए मांझी वापस लौट गए.
बता दें कि डुमरिया प्रखंड के अध्यक्ष सुदेश पासवान और उनके भाई की बुधवार को हत्या कर दी गई थी. मांझी गया के डुमरिया में घटनास्थल पर जा रहे थे.