scorecardresearch
 

जिंदगी की जंग लड़ रहा अयांश, बचाने में लगेंगे 16 करोड़... बीजेपी MLC ने नीतीश सरकार से मांगी मदद

बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने नीतीश कुमार सरकार से उसको मदद पहुंचाने के लिए गुहार लगाई है. संजय मयूख ने बिहार विधान परिषद में इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से अयांश को आर्थिक मदद पहुंचाने की अपील की है ताकि उसकी जान बचाई जा सके.

Advertisement
X
10 महीने के बच्चे को है गंभीर बीमारी (फाइल फोटो)
10 महीने के बच्चे को है गंभीर बीमारी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 महीने के बच्चे को है दुर्लभ बीमारी
  • बचाने में लगेंगे 16 करोड़ रुपये
  • मां-बाप ने सीएम-पीएम से मांगी मदद

पटना में 10 महीने का बच्चा अयांश सिंह स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी (SMA) नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने नीतीश कुमार सरकार से उसको मदद पहुंचाने के लिए  गुहार लगाई है. संजय मयूख ने बिहार विधान परिषद में इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से अयांश को आर्थिक मदद पहुंचाने की अपील की है ताकि उसकी जान बचाई जा सके. संजय मयुख ने आजतक का धन्यवाद करते हुए कहा कि आजतक ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया ताकि उसे ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके.

Advertisement

संजय मयूख ने कहा, “मैंने इस मुद्दे को बिहार विधान परिषद में भी उठाया है. यह बच्चा जिंदगी से जंग लड़ रहा है और इस जंग में हम क्यों नहीं साथ दे सकते हैं? 16 करोड़ की दवाई से उसकी जिंदगी बचाई जा सकती है और जिंदगी के इस जंग में बिहार सरकार और जनप्रतिनिधियों को भी साथ देना चाहिए. आजतक ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लिया है, इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं” 

मयुख ने कहा कि वह अयांश के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के मंत्रियों से भी बात करेंगे ताकि उसे आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके और उसकी जिंदगी बच जाए.

और पढ़ें- बिहार: मनरेगा के तहत 5 साल में महज 1% मजदूरों को मिला 100 दिन का काम

बता दें, SMA नाम की गंभीर बीमारी से ग्रसित अयांश की जान केवल एक इंजेक्शन बचा सकता है जिसकी कीमत ₹16 करोड़ है. अयांश को बचाने के लिए उसके माता-पिता आलोक और नेहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक से मदद की अपील की है.

Advertisement

ऐसे में संजय मयूख ने भी नीतीश कुमार सरकार से इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आयांश को आर्थिक मदद पहुंचाने की मांग उठाई है.
 

 

Advertisement
Advertisement