scorecardresearch
 

बिहार दौरे पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, पुलिस ने की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

गौरतलब है कि बाबा बागेश्वर धाम के पटना आगमन को लेकर सत्तारूढ़ महागठबंधन और विपक्ष में नोकझोंक जारी है. मंत्री तेज प्रताप यादव ने बाबा की निर्धारित यात्रा पर नाराज़गी व्यक्त की है, जिन्होंने हवाई अड्डे पर ही उनके आगमन का विरोध करने की कसम खाई है.

Advertisement
X
धीरेंद्र शास्त्री का बिहार दौरा
धीरेंद्र शास्त्री का बिहार दौरा

पटना के नौबतपुर में बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा निर्धारित हनुमंत कथा स्थल को कवर करने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने व्यापक सुरक्षा उपाय किए हैं.

Advertisement

बिहार एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को मीडिया को आश्वासन दिया कि निर्धारित यात्रा के दौरान शांति सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय हर तरह से सजग है.

एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि बड़ी भीड़ के इकट्ठा होने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू की गई है.

उन्होंने कहा कि एसओपी धार्मिक और गैर-धार्मिक भीड़ दोनों के लिए समान रूप से लागू है, जो जिला प्रशासन को आयोजकों के साथ संपर्क करने और आने वाली भीड़ का सावधानीपूर्वक आकलन करने और आवश्यकतानुसार एहतियाती कदम उठाने के बारे में है.

गौरतलब है कि बाबा बागेश्वर धाम के पटना आगमन को लेकर सत्तारूढ़ महागठबंधन और विपक्ष में नोकझोंक जारी है. मंत्री तेज प्रताप यादव ने बाबा की निर्धारित यात्रा पर नाराज़गी व्यक्त की है, जिन्होंने हवाई अड्डे पर ही उनके आगमन का विरोध करने की कसम खाई है. इस बीच, बाबा बागेश्वर धाम के समर्थकों ने आश्वासन दिया कि इस तरह के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि बाबा बागेश्वर धाम के समर्थकों और विरोधियों के बीच जारी तनातनी के बीच पूर्व विधायक इजहार अहमद पटना के नौबतपुर में चल रही तैयारियों का जायजा लेने गए थे.

मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी आस्था के बावजूद ऐसे सामाजिक कारणों में अपना योगदान देना चाहिए, क्योंकि हम एक ही साझा गंगा-जमुनी तहजीब (गंगा और यमुना नदियों के मैदानी इलाकों के बीच की संस्कृति) के हैं.

बाबा पांच दिवसीय दौरे पर शनिवार को पटना पहुंचने वाले हैं. वे 13 मई से 17 मई के बीच 5 दिनों तक पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा करेंगे.
 

Advertisement
Advertisement