बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा सुना रहे हैं. उनकी इस कथा के बीच बिहार में सियासी घमासान भी मचा हुआ है. जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि बाबा राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने धर्म के नाम पर समाज को बांटने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
जेडीयू एमएलसी ने कहा, "बाबा को राजनीति नहीं करनी चाहिए. धर्म के नाम पर समाज को बांटने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. भारत के सभी लोग जय श्री राम बोलें यह उचित नहीं. कोई कैसे कह सकता है भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. देश कांस्टिट्यूशन से चलता है बाबा से नहीं. बीजेपी ने बाबा को लेकर एक समाज को टारगेट किया."
बीजेपी ने जताई आपत्ति
वहीं जेडीयू MLC के बयान पर BJP ने कड़ी आपत्ति जताई है. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने कहा कि बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब से महागठबंधन घबरा गया है. महागठबंधन के नेता हिंदू विरोधी जैसा बर्ताव कर रहे हैं. बाबा अगर कथा सुना रहे हैं तो इसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है."
तेज प्रताप ने दिया था बड़ा बयान
बता दें कि कथा शुरू होने से पहले ही बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया था कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले बाबा बागेश्वर को किसी भी हाल में पटना एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने देंगे. एयरपोर्ट पर ही बाबा बागेश्वर को घेर लेंगे.
सम्राट चौधरी बोले- हिम्मत है तो छूकर दिखाएं
तेज प्रताप के बयान पर पलटवार करते हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि आरजेडी सुप्रीमो का पूरा परिवार हवाबाज है. अगर, लालू के परिवार के किसी भी सदस्य में हिम्मत हो तो धीरेंद्र शास्त्री को छू कर दिखा दे.
तरेत मठ में हनुमंत कथा सुना रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों पटना के नौबतपुर स्थित तरेत मठ में हनुमंत कथा सुना रहे हैं. उनकी यह कथा 17 मई तक चलेगी. इसमें भारी भीड़ और भीषण गर्मी में लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने सोमवार को आयोजित होने वाले दिव्य दरबार को स्थगित कर दिया था. हालांकि धीरेंद्र शास्त्री ने बीते सोमवार को दिव्य दरबार लगाया था, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे.