scorecardresearch
 

बगहा में एक घर से मिले 24 खतरनाक कोबरा सांप, देखते ही मच गई चीख-पुकार

बगहा के मधुबनी में एक घर से 24 कोबरा सांप मिले. साथ ही 50 से 60 सांपों के अंडे भी मिले. सांप पकड़ने वाले शख्स ने उन्हें रेस्क्यू किया. फिर गंडक नदी के किनारे छोड़ दिया. उधर, इतनी बड़ी तादाद में सांपों के निकलने से स्थानीय लोग हैरान और परेशान हैं.

Advertisement
X
सांपों के साथ-साथ 50 से 60 अंडों को भी निकाला.
सांपों के साथ-साथ 50 से 60 अंडों को भी निकाला.

बिहार के बगहा से एक चौंकने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां मधुबनी में स्थिथ एक घर से 24 कोबरा सांप मिले हैं. मधुबनी पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी मदन चौधरी के घर से ये सांप मिले हैं. घर की सीढ़ियों के नीचे कोबरा सांपों ने अपना डेरा बनाया था. सभी सांपों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.

Advertisement

सांपों के साथ तकरीबन कोबरा के 50 से 60 अंडों को भी वहां से निकाला गया है. बताया जा रहा है कि घर की सीढ़ी के नीचे ड्रेसिंग टेबल रखा हुआ था. इसी टेबल के नीचे सांपों ने अपना डेरा बना लिया था.

शुक्रवार को बच्चे जब घर के बाहर खेल रहे थे तो अचानक से एक सांप उनके पास से गुजरा. सांप को देखते ही बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद घर के अन्य लोगों के साथ-साथ गांव वाले भी वहां पहुंचे और सांप को पकड़ने में जुट गए. सांप तेजी से ड्रेसिंग टेबल के नीचे जा घुसा.

लोगों के द्वारा ड्रेसिंग टेबल हटाया गया तो वहां उन्हें तीन से चार की संख्या में कोबरा सांप दिखाई दिए. जिसके बाद लोगों ने एक सांप पकड़ने वाले शख्स को बुलाया. सूचना पर पहुंचे पर सांप पकड़ने वाले शख्स ने सांपों का रेस्क्यू शुरू किया. जिसे देखकर लोग दंग रह गए.

Advertisement

एक के बाद एक 24 सांप और उनके बच्चों का रेस्क्यू किया गया. इतना ही नहीं तकरीबन 50 से 60 अंडों को भी सांपों के घरों से भी बाहर निकाला गया.

शुक्रवार शाम से सांपों का रेस्क्यू चला जो कि देर रात तक चला. इधर इतनी बड़ी संख्या में सांपों को देखकर घर के साथ-साथ पड़ोसी भी डर गए. घरवाले तो डर से घर में सोए तक नहीं. बताया जा रहा है कि घर का कोई भी पुरुष सदस्य घर पर नहीं है. सभी लोग बाहर कमाने गए हैं. घर में मात्र महिलाएं और एक वृद्ध के साथ बच्चे हैं.

सांप पकड़ने वाले शख्स ने सांपों को प्लास्टिक के डिब्बे, प्लास्टिक के बोरे, प्लास्टिक की बाल्टी और पन्नी में भर दिया. वहीं, सांपों के अंडे को एक पॉलीथिन में रखा. जिसके बाद गंडक नदी के किनारे उन्हें सकुशल छोड़ दिया गया. इधर, इतनी बड़ी तादाद में सांपों के निकलने से लोग हैरान और परेशान हैं.

(बगहा से अभिषेक पाण्डेय की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement