scorecardresearch
 

एक शहर, तीन घंटे और दो लूट... बिहार में बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया वारदातों को अंजाम

बगहा शहर में एक ही दिन में महज तीन घंटे के अंदर लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया गया. इससे शहर में सनसनी मच गई है. एक घटना नरईपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास की है. जबकि, दूसरी घटना पाठखौली थाना के पास की है. पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

बिहार के बगहा में एक के बाद एक लूट की दो वारदातें हुईं, जिससे इलाके में सनसनी मच गई. जानकारी के मुताबिक, शातिर बदमाशों ने चकमा देकर एक सोना व्यवसायी और एक सीधे साधे गांव वाले को अपना निशाना बनाया है. दोनों घटनाएं शहर के व्यस्तम मुख्य सड़क के किनारे पर ही हुई हैं जहां लगातार सवारियों व राहगीरों का आना जाना लगा रहता है.

Advertisement

पहली घटना बगहा रेलवे स्टेशन से सटे नरईपुर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास की है. यहां शुक्रवार को पचरूखा सिरिसियां निवासी बीरेंद्र चौधरी ने बैंक से 50 हजार रुपये कैश निकलवाया. जैसे ही वह कैश लेकर बैंक से बाहर निकले, बदमाशों ने उनके हाथ से रुपयों का बैग छीना और फरार हो गए.

घटना की सूचना पर बैंक पहुंची पाठखौली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को अच्छी तरह खंगाला जा रहा है ताकि बदमाशों का कुछ सुराग मिल सके.

इसके अलावा बगहा के पाठखौली थाना से महज 100 कदम की दूरी पर स्थित अलंकार ज्वेलरी शॉप के पास शातिर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. रोज की तरह शुक्रवार की शाम को दुकान बंद करके सोना व्यवसायी बाहर निकले. उनके हाथ में गहनों से भरा बैग था. जैसे ही उन्होंने बैग को बाइक की डिक्की में डालकर बाइक शुरू करनी चाही. लेकिन देखा कि बाइक के हैंडल में गंदगी लगी है. उसे साफ करने के लिए वह पास में ही पानी लेने गए. लेकिन तभी कुछ बदमाश वहां आए. उन्होंने बाइक की डिक्की तोड़ी और सारे आभूषण लेकर फरार हो गए.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लूट की पहले से ही प्लानिंग की थी. उन्होंने ही व्यवसायी की बाइक पर गंदगी लगाई थी. ताकि जब व्यवसायी उसे साफ करने में व्यस्त हो तो वे मौका पाकर लूट की वारदात को अंजाम दे सकें.

लूट की इस वारदात के बाद तुंरत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. बता दें, लूट की ये दोनों वारदातें एक ही शहर में महज तीन घंटे के अंदर हुई हैं. इस घटनाओं से शहर में सनसनी मच गई है.

(बगहा से गिरीन्द्र कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement