बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की बिहार में कथा के बीच सियासी घमासान भी मचा हुआ है. इसी क्रम में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू यादव के परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो का पूरा परिवार हवाबाज है. अगर, लालू के परिवार के किसी भी सदस्य में हिम्मत हो तो धीरेंद्र शास्त्री को छू कर दिखा दे.
सम्राट चौधरी ने कहा, "लालू प्रसाद का परिवार केवल हवाबाजी कर सकता है. मैं चैलेंज करता हूं, लालू परिवार के किसी भी सदस्य में हिम्मत है तो बागेश्वर बाबा को छूकर दिखा दे".
सम्राट चौधरी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला
दूसरी तरफ बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में अव्यवस्था को लेकर सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. आरोप लगाया है कि बिहार सरकार जानबूझकर पटना में बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को फेल करवाना चाहती है.
कहा कि "बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है. बिहार सरकार चाहती है कि उनके कार्यक्रम को किसी तरीके से फेल करवा दिया जाए. इसी कारण से कोई सुरक्षा की व्यवस्था या फिर कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं की गई है. नीतीश सरकार चाह रही है कि बाबा के कार्यक्रम में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घट जाए".
धीरेंद्र शास्त्री को लेकर तेज प्रताप ने कही थी ये बात
बता दें कि कथा शुरू होने से पहले ही बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया था कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले बाबा बागेश्वर को किसी भी हाल में पटना एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने देंगे. एयरपोर्ट पर ही बाबा बागेश्वर को घेर लेंगे.
तरेत मठ में हनुमंत कथा सुना रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री
गौरतलब है कि धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों पटना के नौबतपुर स्थित तरेत मठ में हनुमंत कथा सुना रहे हैं. इसमें भारी भीड़ और भीषण गर्मी में लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने सोमवार को आयोजित होने वाले दिव्य दरबार को स्थगित कर दिया था. उन्होंने कहा था कि कथा पूरे पांच दिन चलेगी. मगर, भारी भीड़ के बीच किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए दिव्य दरबार को बंद करने का फैसला लिया गया. फिर कभी बिहार आएंगे तो दिव्य दरबार लगाया जाएगा.