पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में मंच पर आने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी की सरकारी योजनाओं को शिगूफा बताया. इस हमले के बाद हालांकि, पटना की रैली में नीतीश ने पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया. 2009 के बाद दोनों नेता पहली बार मंच पर साथ दिखे.
जन धन योजना
प्रधानमंत्री की सफल योजनाओं में एक जन धन योजना पर नीतीश कुमार ने जमकर हल्ला बोला. नीतीश ने कहा कि जन धन योजना के तहत खुले 70 फीसदी बैंक खाते निष्क्रिय हैं. नीतीश ने कहा गरीबों के बैंक खाते खुलवा कर प्रधानमंत्री ना जाने कौन सी मदद करना चाहते हैं.
इन खातों के माध्यम से देश के सबसे गरीब तबके को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़कर इनकी मदद किस तरह से की जाएगी यह किसी को पता नहीं (2/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 25, 2015
2022 तक सबको घर, और घरों में बिजली और पानी - आपका सपना जो बन गया सबका सपना. अब तक न संसाधन, न कोई योजना
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 25, 2015
अच्छे दिन ?
नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी के सबसे फेमस नारे 'अच्छे दिन' पर जमकर निशाना साधा. नीतीश ने कहा कि उद्योगपतियों के अच्छे दिन तो आ गए पर आम आदमी के अच्छे दिन कब आएंगे.
आपकी सरकार में देश के कुछ पूंजीपतियों का भला ज़रूर हुआ लेकिन सब यह जानना चाहते हैं कि देश की जनता का अच्छे दिन आने का इंतज़ार कब ख़त्म होगा?
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 25, 2015