scorecardresearch
 

बिहार के अस्पताल में फर्श पर मरीज का इलाज, वायरल वीडियो की ये है सच्चाई

बिहार के बेगूसराय की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यहां अस्पताल के फर्श पर ही मरीज का इलाज किया जा रहा है, इस तस्वीर के पीछे की पूरी कहानी क्या है, अब सामने आई है.

Advertisement
X
बिहार के बेगूसराय से सामने आया है मामला
बिहार के बेगूसराय से सामने आया है मामला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के बेगूसराय में कोविड का संकट
  • नाजुक हालत में अस्पताल पहुंचा मरीज़
  • फर्श पर लेटाकर ही डॉक्टरों ने किया इलाज

कोरोना की दूसरी लहर के बीच हर ओर त्राहिमाम मचा है. ऐसे में मरीजों की सारी उम्मीदें डॉक्टरों से ही हैं. बिहार के बेगूसराय से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने मरीज़ की जान बचाने के लिए तत्परता दिखाई और अस्पताल लाते ही उसका इलाज शुरू कर दिया. इसके लिए किसी स्ट्रेचर या अन्य व्यवस्था का इंतजार नहीं किया.

दरअसल, बेगूसराय सदर अस्पताल में एक मरीज को जब लाया गया तब उसकी हालात काफी खराब थी. ऐसे में डॉक्टर ने स्ट्रेचर आने का इंतज़ार नहीं किया, मरीज़ को वहां ही फर्श पर लेटाया और उसका इलाज शुरू कर दिया. हालांकि, अंत में डॉक्टर उस मरीज़ को बचाने में सफल नहीं हो सके.

इस घटना की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोग अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं.

Advertisement


बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव के निवासी विष्णु देव पासवान को कोरोना के गंभीर लक्षण और स्थिति नाजुक होने पर सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने इलाज में कहीं देरी ना हो जाए इसलिए स्ट्रेचर का इंतजार किए बिना ही इलाज शुरू कर दिया. 

मरीज को सबसे पहले वाहन से उतारा गया, सीधे फर्श पर लेटाया गया और ऑक्सीजन लगाकर पंपिंग कर उसकी जान बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने अपनी ओर से भरपूर कोशिश की. लेकिन उनकी ये कोशिश सफल नहीं हुई. 

हालांकि, मरीज के अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जिस तरह की तत्परता दिखाई उससे परिजन संतुष्ट दिखे. वरना अमूमन देखा जाता है कि सरकारी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजन हंगामा और लापरवाही का आरोप लगाते हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि बिहार में इस वक्त कोरोना का संक्रमण काफी तेज़ी से फैल रहा है. यही कारण है कि बिहार में 15 मई तक पाबंदियां लगा दी गई हैं, हर दिन नए मामलों की संख्या बढ़ रही है और स्वास्थ्य व्यवस्था जवाब दे रही है. 

 

Advertisement
Advertisement