बिहार के बेगूसराय जिले के बरारी थाना क्षेत्र स्थित एक प्राचीन मंदिर से चोर अष्टधातु की आठ कीमती और पुरानी मूर्तियां चुरा ले गए. चोरी गई मूर्तियों की कमीत लाखों रुपये में आंकी गई है.
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि शिवजी नगर स्थित मंदिर में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, राधा, कृष्ण तथा हनुमान की अष्टधातु की काफी प्राचीन मूर्तियां थीं. पुजारी रामेश्वर दास के मुताबिक, प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी रात को भगवान को भोग लगाने के बाद मंदिर का दरवाजा बंद कर सोने चले गए थे.
चोर रात को मंदिर में सीढ़ी लगाकर मंदिर परिसर में घुस गए और मूर्तियों की चोरी कर फरार हो गए.
पुलिस के अनुसार, पुजारी के बयान के आधार पर संबंधित थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है. मूर्तियों को बरामद करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.