scorecardresearch
 

जन्म देते ही मां की मौत, पिता ने लावारिस छोड़ा... नानी ने दी पनाह तो 5 साल तक गर्म चिमटे से जलाकर मामी देती रही सितम

बेगूसराय में बिन मां-बाप की बेटी को उसकी मामी ने इतना टॉर्चर किया कि वो घर छोड़कर भाग गई. लेकिन इसी बीच पुलिस ने उसे बरामद कर लिया और थाने लेकर पहुंची. यहां लड़की ने जब आपबीती सुनाई तो पुलिस वालों के भी आंसू निकल आए. पुलिस ने आरोपी मामी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

बिहार के बेगूसराय में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां नानी के घर में रह रही एक नाबालिग लड़की को उसकी मामी ने इतना टॉर्चर किया कि वो घर से भागने को मजबूर हो गई. लेकिन जब वो घर से भागी को रास्ते में किसी ने उसे देखा और पुलिस को सूचना दी. कहा कि एक लड़की जख्मी हालत में यहां-वहां भाग रही है.

Advertisement

इसके बाद डायल 112 पुलिस ने लड़की को बरामद किया थाने ले आई. वहां बच्ची ने रोते-रोते सारी आपबीती सुनाई. 15 साल की लड़की ने बताया कि उसकी मामी उसे रोज मारती-पीटती है. गर्म चिमटे से उसे रोज जलाती है. वो दर्द बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी. इसलिए सोचा कि उन लोगों से दूर ही भाग जाए. यह सुनते ही पुलिस वालों के भी आंसू निकल आए. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी मामी को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला रतनपुर थाना क्षेत्र की न्यू प्रोफेसर कॉलोनी का है. लड़की ने बताया कि उसे जन्म देने के बाद उसकी मां की मौत हो गई. पिता ने उसे लावारिस छोड़ दिया. तब नानी ने उसे अपने पास बुला लिया. यहां नानी के अलावा उसके मामा-मामी भी रहते हैं. पिछले पांच सालों से वह मामी के पास थी. लेकिन उसे मामी बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थी. वो उसे रोज मारती-पीटती थी. उसे वहां गर्म चिमटे से जलाया भी जाता था. इसलिए वो घर से भाग गई.

Advertisement

एसपी बेगूसराय योगेंद्र कुमार ने बताया कि लड़की के शरीर पर जलने के काफी निशान हैं. गले में खरोंच के निशान हैं. साथ ही कई निशान ऐसे हैं जैसे उसका गला घोंटने की कोशिश की गई हो. फिलहाल पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी मामी ममता देवी को रतनपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस बच्ची का मेडिकल जांच करा कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पास भेजा गया है. बच्ची का भरण पोषण कैसे हो इसको लेकर कमेटी कार्रवाई कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement