बिहार के बेगूसराय में ससुराल में रह रहे दमाद की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में पत्नी समेत उसकी सास और साले को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या के पीछे पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध होना वजह बताई जा रही है.
पूर्णिया निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद मुकर्रम की शादी 8 साल पहले बेगूसराय के लडूआरा गांव निवासी मोहम्मद जुल्फिकार की बेटी से हुई थी. शादी के बाद से ही लगातार मुकर्रम अपने ससुराल में ही रहता था और मजदूरी का काम किया करता था.
रिक्शा को बेचने को लेकर हुआ विवाद
आरोप है कि मंगलवार की रात मोहम्मद मुकर्रम का उसकी पत्नी, सास तथा साले के साथ घर में रखे ई रिक्शा को बेचने को लेकर विवाद हो गया. इसी कड़ी में ससुराल वालों ने मुकर्रम के हाथ पैर बांध दिए और उसकी बुरी तरीके से पिटाई कर दी. इसी दौरान मोहम्मद मुकर्रम को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई.
मोहम्मद मुकर्रम की मौत की जानकारी ससुराल वालों ने उसके परिवार वालों को दी. बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद बुधवार सुबह परिवार वाले उसके ससुराल पहुंच गए और जमकर हंगामा मचाया. मृतक के परिवार वालों ने उसकी पत्नी, सास और साले को एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को इस बात की जानकारी दी.
मृतक के परिवार वालों ने लगाया आरोप
तकरीबन 5 घंटे तक आरोपियों को बंधक बने रहने के बाद बेगूसराय सदर डीएसपी मौका ए वारदात पर पहुंचे और मृतक के ससुराल वालों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध था और जब मुकर्रम ने इसका विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी.
बेगूसराय सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने कहा, 'पुलिस ने फिलहाल इस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है. यह मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का दोनों बिंदुओं पर जांच चल रही है. हम लोगों ने ससुराल पक्ष के 3 लोगों को हिरासत में ले लिया.'