बिहार के बरौनी-मोकामा रेलवे लाइन पर यात्रा करने के दौरान अगर आप ट्रेन के गेट या खिड़की पर मोबाइल चलाते हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि सिमरिया राजेंद्र रेलवे पुल पर झपट्टामार गिरोह सक्रिय है. लूटपाट करने वाले इस शातिर गिरोह के बदमाश गंगा नदी पर बने पुल के बीच में ही यात्रा के दौरान मोबाइल और पर्स छीन लेते हैं.
झपट्टा मार कितने शातिर हैं कि वीडियो को देखने से आप अंदाजा लगा सकते हैं. दरअसल, मोबाइल छीनने वाले लोग अपने पैर और एक हाथ को रेलवे ब्रिज के पिलर से रस्सी और कपड़े के सहारे बांधे रखते हैं, और झूलते हुए ट्रेन के गेट या खिड़की पर बैठे यात्री के हाथ से सेकेंड से भी कम समय में मोबाइल और पर्स लूट लेते हैं. जब तक यात्री को कुछ समझ आता है, तब तक ट्रेन बहुत आगे निकल चुकी होती है.
ये काम इतना जोखिम भरा है कि वीडियो देखकर आप खुद ही समझ सकते हैं, क्योंकि लुटेरों के सामने से ट्रेन गुजर रही होती है और नीचे गंगा बहती है, तब भी मौत के मुंह में लटक रहे झपट्टामार बैलेंस बनाकर यात्रियों के मोबाइल समेत दूसरे सामान पर हाथ मार देते हैं. देखें Video...
बेगूसराय का चलती ट्रेन से झपट्टा मारने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, पुलिस भी मानती है कि झपट्टा मार पुल पर बराबर इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. इसलिए यात्रियों से ट्रेन के गेट पर बैठने से बचने की अपील भी की जाती है.
बता दें कि सिमरिया पुल के दोनों साइड रेल पुल और सड़क पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में यात्री अपने मोबाइल से वीडियो शूट करते हैं. इसी दौरान शातिर लुटेरे उनका मोबाइल छीन लेते हैं.
पहले भी वायरल हुए Video
वायरल वीडियो में कैद हुई घटना आखिर कब की है? यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन ऐसे वीडियो कई बार वायरल हो चुके हैं. एक वीडियो अप्रैल माह में भी वायरल हुआ था. वहां अक्सर इस तरह की घटना होती रहती हैं. देखें एक और Video..
बताया गया कि ट्रेन में लूट के शिकार यात्री मामला दर्ज नहीं कराते, इसलिए जीआरपी इन मामलों की तफ्तीश नहीं करती. हालांकि, गश्त के दौरान अगर इन लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की जाती है, तो शातिर बदमाश काफी ऊंचाई पर बने रेलवे पुल से ही नदी में कूद जाते हैं और तैरते-तैरते काफी दूर पहुंच जाते हैं.