देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ विपक्षी दलों के द्वारा सोमवार को बुलाए गए भारत बंद को लेकर बिहार में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है. कांग्रेस के आह्वान पर बुलाए गए इस भारत बंद को बिहार में आरजेडी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा समेत लेफ्ट की तमाम पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है. बंद को सफल बनाने के लिए जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव भी केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करेंगे.
बिहार में भारत बंद को सफल बनाने के लिए सरकार को आशंका है कि विपक्षी दल हंगामा और हिंसा का सहारा लेंगे और इसी को देखते हुए प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है.
सोमवार के भारत बंद को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय हाई अलर्ट पर है और सभी जिलों को आदेश दिया गया है कि पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद रहे ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो. पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश निर्गत किया गया है कि बंद के दौरान कोई भी गड़बड़ी करता दिखे तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाए.
बंद के दौरान असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के लिए भी सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं.
हालांकि, राजधानी पटना की बात करें तो जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया है कि सोमवार को भारत बंद के दौरान सभी सरकारी स्कूल खुले रहेंगे. वही निजी स्कूलों को लेकर जिलाधिकारी ने कहा है कि वह यह फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है कि उन्हें सोमवार को स्कूल खोलना है या नहीं ? बता दें कि प्राइवेट स्कूल और चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने हालांकि यह फैसला लिया है कि वह सोमवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे.