scorecardresearch
 

बिहारः पत्नी हार गई मुखिया का चुनाव, सदमे से प्रोफेसर पति की मौत

चुनाव में मुखिया पद की एक महिला प्रत्याशी को हार मिली. ये खबर जैसे ही प्रत्याशी के पति को मिली, पति की सुनकर सदमे से मौत हो गई.

Advertisement
X
कुमार जानकी सिंह (फाइल फोटो)
कुमार जानकी सिंह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड के ठकुरी पंचायत की घटना
  • भोजपुर जिले में जारी है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना

बिहार में पिछले दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए थे. अब पंचायत चुनाव की मतगणना चल रही है. पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान मंगलवार को भोजपुर जिले में एक प्रत्याशी के पति की मौत का मामला सामने आया है. महिला प्रत्याशी को चुनाव में शिकस्त मिली तो सदमे से पति की मौत हो गई. मामला भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड के ठकुरी पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव का नतीजा घोषित हुआ. चुनाव में मुखिया पद की एक महिला प्रत्याशी को हार मिली. ये खबर जैसे ही प्रत्याशी के पति को मिली, पति की सुनकर सदमे से मौत हो गई. मृतक चरपोखरी प्रखंड के लिलारी गांव निवासी और ठकुरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ऊषा देवी के पति कुमार जानकी सिंह बताए जा रहे हैं.

बताया जाता है कि जानकी सिंह पेशे से प्रोफेसर थे और अल हफीज कॉलेज में तैनात थे. जानकी सिंह की मौत की खबर जैसे ही उनके परिवार वालों को मिली, घर में कोहराम मच गया. परिवार वालों का फिलहाल रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, दूसरी तरफ चरपोखरी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-10 में दो दिग्गजों के बीच जबदस्त मुकाबले में अगिआंव के माले विधायक मनोज मंजिल की पत्नी शीला देवी भी चुनाव हार गई है.

Advertisement
विधायक की पत्नी को भी मिली शिकस्त
विधायक की पत्नी को भी मिली शिकस्त

निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष आरती देवी ने शीला देवी को चुनाव में हरा दिया है. माले विधायक की पत्नी की हार की चर्चा जिले भर में हो रही है. बता दें कि चरपोखरी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 में पिछले कुछ दिनों से मुकाबला काफी रोचक था. एक ओर जहां चुनावी मैदान में माले विधायक मनोज मंजिल की पत्नी शीला देवी थीं तो दूसरी ओर निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष आरती देवी आमने-सामने थीं.

 

Advertisement
Advertisement