बिहार में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. दरअसल भोजपुर पैसेंजर और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस एक ही ट्रैक पर टकराते टकराते बची. दोनों ट्रेनें पटना के पास बाढ़ स्टेशन को पार कर रही थी.
दोनों ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर होने के चलते बड़ा हादसा होने की आशंका थी. लेकिन दोनों ड्राइवरों की सजगता के चलते बड़ा हादसा टल गया और दोनों ट्रेनें एक दूसरे से टकराने से पहले धीमी हो गई और एक दूसरे को छूते हुए रूक गई. हादसे में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.