बिहार के भोजपुर जिले में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना में पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत हो गई है. ताजा मामला भोजपुर जिले के शिकार हटा थाना अंतर्गत चंदा गांव की है, जहां शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लगने से उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, बारात बिहिया थाना के दोघरा गांव से सीकरहटा थाना के अंतर्गत चंदा गांव पहुंची थी. दूल्हे की बारात जब लड़की के घर पहुंची तो उसी दौरान द्वार पूजन के वक्त हर्ष फायरिंग की गई जिसमें 18 साल के मुन्ना राम नाम के एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. युवक को गोली लगने के बाद शादी स्थल पर अफरा-तफरी मच गई जिसका फायदा उठाते हुए फायरिंग करने वाला व्यक्ति फरार हो गया.
आनन-फानन में घायल युवक को लेकर लोग स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर पहुंचे जहां से उसे भोजपुर के सदर अस्पताल में भेज दिया गया मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक द्वार पूजन के दौरान बारातियों में शामिल किसी व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग की जिस में युवक की गोली लगने से मौत हो गई.
इस घटना के तुरंत बाद सीकरहटा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. मृतक युवक मुन्ना राम चंदा गांव का ही निवासी है और शादी में शामिल होने के लिए वह पहुंचा था. मृतक के भाई विनोद राम ने कहा कि हर्ष फायरिंग की इस घटना पर पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहा है. मेरा भाई शादी में शामिल होने के लिए गया हुआ था और वहीं पर उसकी गोली लगने से मौत हो गई.
बता दें कि भोजपुर में हर्ष फायरिंग की एक और घटना शुक्रवार को घटी थी जहां पर चरपोखरी के पड़रिया में हर्ष फायरिंग की एक घटना घटी थी जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी.