scorecardresearch
 

Video: 'गोली गर्दन में लगती तो मेरी...' हर्ष फायरिंग में घायल हुईं भोजपुरी सिंगर निशा का बयान

भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय का पटना के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उनके पैर में लगा छर्रा निकाल दिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.

Advertisement
X
भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय.
भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय.

''किसी भी कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग पूरी तरह रुकनी चाहिए. आज मेरे पैर में गोली लगी है. अगर गले या कहीं और लग जाती तो मेरी जान भी जा सकती थी.''

Advertisement

यह कहना है हर्ष फायरिंग का शिकार हुई फेमस भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय का. निजी कार्यक्रम में परफॉर्म करने के दौरान किसी ने हर्ष फायर किया था. बंदूक से निकला छर्रा निशा के पैर में जा धंसा. पहले को उन्हें कुछ एहसास नहीं हुआ, लेकिन कुछ देर बाद निशा धड़ाम से स्टेज पर गिर गईं. उनके पैर से खून निकल रहा था. उन्हें इलाज के लिए पटना के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, घटना 31 मई की रात की है. छापड़ा थाना इलाके सेंधवार गांव में भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय बीरेंद्र सिंह के यहां पर गृह प्रवेश, जनेऊ, जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम करने के लिए पहुंची हुई थी.

सिंगर निशा.
सिंगर निशा.

स्टेज पर मौजूद निशा अपनी गानों की प्रस्तुति दे रहीं थी. इसी दौरान किसी ने हर्ष फायर कर दिया. बंदूक से निकला छर्रा निशा के पैर में जा धंसा. 30-40 मिनट तक उन्हें पैर में छर्रा लगने का एहसास तक नहीं हुआ. वह पूरे जोश के साथ अपनी प्रस्तुति देती रहीं. जैसे ही थोड़ा समय बीता निशा को अचानक से तेज दर्द हुआ और वह स्टेज पर गिर गईं. ध्यान से पैर की तरफ देखा तो खून बह रहा था. 

Advertisement

देखें वीडियो...

कार्यक्रम में हंगामा मच गया. तत्काल ही निशा को इलाज के लिए पटना के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बिना देर किए निशा के पैर में धंसा छर्रा निकला दिया. फिलहाल निशा की हालत ठीक है. अस्पताल में उनसे मिलने वालों की लाइन लगी हुई है. बीजेपी से लेकर अन्य पार्टियों के लोग भी उनका हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे.

हर्ष फायरिंग पर लगे रोक: गायिका

वहीं, अस्पताल में भर्ती निशा से जब आजतक ने बात की तो उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि छर्रा पैर में लगा. अगर, गले में या कहीं और लग जाता तो मेरी जान भी जान सकती थी. हर्ष फायरिंग पर रोक लगनी चाहिए. किसी भी कार्यक्रम में होने वाली हर्ष फायरिंग पूरी तरह से बंद होनी चाहिए. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

यह है पुलिस का कहना

मामले पर जानकारी देते हुए जनता बाजार थाना छापड़ा के एएसआई संतोष कुमार जायसवाल का कहना है कि हर्ष फायरिंग के दौरान गायिका को छर्रा लगा था. मामले में जांच की जा रही है. फायर करने की पहचान की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement