बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग (बीएचआरसी) ने राज्य के गृह विभाग से तुरंत उसके विवादास्पद पुलिस अधीक्षक (SP) अमिताभ कुमार दास का तबादला करने को कहा है. अमिताभ दास ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर आरोप लगाया था कि उनके प्रतिबंधित रणवीर सेना से संबंध हैं.
बीएचआरसी सचिव आनंद वर्धन सिन्हा ने गृह सचिव आमिर सुबहानी को लिखे पत्र में सेवा नियमों और आचरण का उल्लंघन करने के लिए दास के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी अनुशंसा की गई है. दास को सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. दास के खिलाफ यह निर्णय बीएचआरसी के अध्यक्ष जस्टिस (रिटायर्ड) बिलाल नाजकी और आयोग के दो अन्य सदस्य मंधाता सिंह और बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक नीलमणि के द्वारा लिया गया.
हाल ही में केंद्र में लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री बनाये गये नवादा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह का रणवीर सेना से मधुर संबंध होने को लेकर विशेष शाखा को पत्र लिखे जाने पर बीएचआरसी के अध्यक्ष ने दास को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उन्हें सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा था. बीएचआरसी ने उक्त पत्र की एक प्रति बिहार पुलिस मुख्यालय को भी भेजा था.
उल्लेखनीय है कि दास द्वारा गिरिराज के खिलाफ लिखे गए पत्र को निराधार बताते हुए बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने उनका ट्रैक रिकार्ड विवादित रहने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि दास ने अपने क्षेत्राधिकार के बाहर जाकर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि बीएचआरसी के एसपी के इस गलत आचरण और सेवा नियम के उल्लंघन करने को राज्य सरकार को गंभीरता के साथ लेना चाहिए और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर देना चाहिए.
- इनपुट भाषा