scorecardresearch
 

'पत्थरबाजों को बचाने में जुटे बिहार सरकार के बड़े अधिकारी', BJP प्रदेश अध्यक्ष के बयान से मचा सियासी घमासान

बिहार बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार पूरी तरह अराजक स्थिति की ओर लौट गया है. राजधानी पटना का हाल आप लोग देख ही रहे हैं. खुलेआम डीएसपी को पीटा जा रहा है. पुलिसवालों के अंदर इतना डर है कि वे यदि बात बोलेंगे तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के महागठबंधन सरकार पर हमले से एक बार फिर सियासत तेज होने की संभावना जताई जाने लगी है. संजय जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में साफ आरोप लगाया है कि मस्जिद के अंदर से धार्मिक जुलूस पर पत्थर फेंकने की घटना हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बिहार सरकार की ओर से इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल खड़ा किया कि आखिर बिहार में पत्थरबाजों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे बड़ी वजह है कि बिहार के वरिष्ठ और टॉप अधिकारी उसी इलाके के हैं. 

Advertisement

दरअसल, बिहार बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार पूरी तरह अराजक स्थिति की ओर लौट गया है. राजधानी पटना का हाल आप लोग देख ही रहे हैं. खुलेआम डीएसपी को पीटा जा रहा है. थानेदार डर से कह भी रहा है कि डीएसपी साहब की पिटाई हुई है. पुलिसवालों के अंदर इतना डर है कि वे यदि बात बोलेंगे तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा. बिहार में जनता का राज नहीं बल्कि खास जनता का राज हो गया है.

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले सीवान में धार्मिक जुलूस पर हुई पत्थरबाजी में साफ सामने आया है कि आरोपी मस्जिद के अंदर छत से पत्थरबाजी कर रहे थे. तस्वीर सबके सामने है, लेकिन अभी तक बिहार सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है और आरोपियों  पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने बिहार के एक बड़े अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में उन्हें सब लोग जानते हैं. संजय जायसवाल की ओर से इशारा किया गया है कि बिहार के पावर सेंटर के करीब रहने वाले ब्यूरोक्रेट पत्थरबाजों को बचा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement