scorecardresearch
 

औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 49 केन बम बरामद

बिहार के औरंगाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में 47 केन बम बरामद किया है. इसके साथ ही कई और आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चकरबंधा के जंगलों में नक्सलियों ने हथियार छुपा के रखे हैं.

Advertisement
X
नक्सली अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता
नक्सली अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता

बिहार के औरंगाबाद में नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनपुर में पुलिस ने बड़ी संख्या में केन बम बरामद किया है. पुलिस को स्थानीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि मदनपुर थाना अंतर्गत चकरबंधा के जंगल और आसपास के इलाके में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी की जा रही है. 

Advertisement

इस सूचना के आधार पर औरंगाबाद के एसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में 205 कोबरा बटालियन, 47वीं सीआरपीएफ बटालियन और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा चकरबंधा के जंगल में सर्च अभियान शुरू किया गया. गन्जनिया बयान और इसके आस-पास के क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध सर्च ऑपरेशन में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई.

पुलिस और कोबरा के संयुक्त सर्च अभियान में 49 केन बम बरामद हुए. इसके अलावा डेटोनेटर के साथ प्रेशर मशीन भी बरामद किया गया है. नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षाबल लगातार छापेमारी अभियान  इलाके में चला रहे हैं.

एक दिन पहले बड़े नक्सली नेता की गिरफ्तारी

इससे ठीक एक दिन पहले झारखंड में कई सालों से नक्सली गतिविधियों को अंजाम दे रहे कुख्यात नक्सली लीडर दिनेश गोप को NIA ने नेपाल से गिरफ्तार किया था. दिनेश पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) का हेड है. उस पर झारखंड में 25 लाख का इनाम घोषित था. वहीं, 5 लाख का इनाम नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने भी घोषित कर रखा था.

Advertisement

बता दें कि इस नक्सली लीडर की तलाश पुलिस और सीआरपीएफ की टीम 15 सालों से कर रही थी. दिनेश गोप झारखंड में कई सालों से नक्सली गतिविधियों में एक्टिव था. उस पर 100 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसके कई साथी अब तक फरार हैं.

पीएलएफआई सुप्रीमो को NIA ने नेपाल से गिरफ्तार किया गया है. झारखंड के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआईए ने अभियान चलाकर नेपाल से पकड़ा है. उसे दिल्ली लाया जा रहा है.
 

 

Advertisement
Advertisement