लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिहार में अपराधियों का तांडव शुरू हो गया है. मंगलवार को पटना सिटी से सटे फतुहा थाना क्षेत्र के भीकुआ गांव के नवनिर्मित फोरलेन रोड के पास बुलेरो सवार छह लोगों ने यूनियन बैंक की कैश वैन से एक करोड़ रुपये लूट लिए.
पुलिस के अनुसार बैंक का पैसा पटना से मुंगेर जा रहा था कि तभी इस घटना को फतुहा के एनएच पर अंजाम दिया गया. घटनास्थल पर पटना के एसएसपी ने पहुंचकर जांच शुरू करवा दी है. उन्होंने बताया की इस वैन में सात से आठ बक्से थे. एक बक्से में पैसा था और बाकी बक्से खाली थे.
उन्होंने बताया कि एक गार्ड से उसकी रायफल भी छीन ली गई है. हालांकि वैन में बैठे कर्मियों के बयान आपस में मेल नहीं खा रहे हैं. पुलिस ने बताया की घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पैसा वाला बक्सा खाली मिला है.
ड्राइवर और गार्ड सहित कुल चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.