बिहार के पूर्णिया जिले में अलग-अलग घटनाओं में रविवार को 100 झोपड़ियां जलखर खाक हो गईं. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, वहीं प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया है.
अनुमंडल अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि अमौर थाना अंतर्गत दो गांवों बजाब्धी और सहारन में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटों ने देखते ही देखते आसपास की झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस तरह दोनों ही गांव में हादसे में सौ झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हैं.
दूसरी ओर, प्रशासन की ओर से आग लगने की सूचना मिलते ही राहत कार्य पहुंचाया गया. इसके साथ ही पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का भी वितरण किया गया.