बिहार के मधेपुरा जिले में बुधवार को लुप्तप्राय डॉल्फिन का शव बरामद किया गया है. डॉल्फिन की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस मामले में हत्या करने वालों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के भर्राही सहायक थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी राजेश चौधरी ने बताया कि एक छोटी और स्थानीय नदी के निकट कुछ अज्ञात लोगों ने डॉल्फिन की गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना के बाद शव को बरामद कर वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है.
बरामद किए गए डॉल्फिन का वजन करीब 250 किलोग्राम बताया जा रहा है. चौधरी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है.