बिहार के कैमूर जिले के नोवा प्रखंड के खजूरी घाट के समीप बीती रात करमनासा नदी में एक नाव के पलट जाने से उस पर सवार छह लोग अभी तक लापता हैं.
नोवा प्रखंड विकास पदाधिकारी खुर्शीद अंसारी ने बताया कि नौका पर पडोसी उत्तर प्रदेश राज्य के करीब 60 श्रद्धालु सवार थे, जो अखनी गांव में जारी उर्स में भाग लेने के बाद करमनासा नदी पार कर अपने घर लौट रहे थे तभी उनकी नौका पलट गई.
उन्होंने बताया कि इस नौका दुर्घटना में छह लोग लापता हो गए हैं जबकि बाकी अन्य तैरकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए हैं. खुर्शीद ने बताया कि इस हादसे में लापता हुए लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है.