scorecardresearch
 

करमनासा नदी में नौका डूबने से छह लापता

बिहार के कैमूर जिले के नोवा प्रखंड के खजूरी घाट के समीप बीती रात करमनासा नदी में एक नाव के पलट जाने से उस पर सवार छह लोग अभी तक लापता हैं.

Advertisement
X

बिहार के कैमूर जिले के नोवा प्रखंड के खजूरी घाट के समीप बीती रात करमनासा नदी में एक नाव के पलट जाने से उस पर सवार छह लोग अभी तक लापता हैं.

Advertisement

नोवा प्रखंड विकास पदाधिकारी खुर्शीद अंसारी ने बताया कि नौका पर पडोसी उत्तर प्रदेश राज्य के करीब 60 श्रद्धालु सवार थे, जो अखनी गांव में जारी उर्स में भाग लेने के बाद करमनासा नदी पार कर अपने घर लौट रहे थे तभी उनकी नौका पलट गई.

उन्होंने बताया कि इस नौका दुर्घटना में छह लोग लापता हो गए हैं जबकि बाकी अन्य तैरकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए हैं. खुर्शीद ने बताया कि इस हादसे में लापता हुए लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है.

Advertisement
Advertisement