बिहार के दरभंगा में ट्रेन की चपेट में आने से 3 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाली 3 महिलाएं और 2 बच्चें छठ पूजा कर लौट रही थे. हादसा दरभंगा जिले में रामभद्रपुर स्टेशन के पास हुआ. उधर मुजफ्फरपुर में छठ पूजा के दौरान नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई.
हादसा तब हुआ, जब ये बच्चे औरमहिलाएं रेल की पटरियां पार कर रही थीं. बताया जा रहा है कि धुंध की वजह से महिलाएं दूर से आ रही ट्रेन को नहीं देख पाईं और रेल की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. महिलाएं और बच्चे सुबह लगभग साढ़े पांच बजे स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आए.
उधर मुजफ्फरपुर में छठ पूजा के दौरान नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. हालांकि पहले पांच बच्चों की मौत होने की खबर आई थी.