बिहार के मुंगेर जिला के भीमबांध क्षेत्र में मंगलवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद चलाए गए छापेमारी अभियान में पुलिस ने एक महिला सहित नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक राइफल समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.
मुंगेर के पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने कंदनी जंगली क्षेत्र में चलाए गए छापेमारी अभियान में एक महिला नक्सली ललिता देवी समेत नौ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों के गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक इंसास राइफल, 250 गोली, बम बनाने का सामान और कई अपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.
वरुण कुमार सिन्हा ने दावा किया कि कंदनी जंगल में मंगलवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कम से कम दो नक्सली मारे गए हैं लेकिन उनका शव पुलिस बरामद नहीं कर सकी. शवों को नक्सली अपने साथ उठा कर साथ लेते गए. उन्होंने बताया कि अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सलियों के खिलाफ जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.