scorecardresearch
 

खगड़ि‍या जेल से एक दर्जन मोबाइल फोन बरामद

बिहार के खगड़िया जेल से बुधवार को छापेमारी में कैदी वार्डो से करीब एक दर्जन मोबाइल फोन और नौ सिम कार्ड बरामद हुए हैं. जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई इस छापेमारी में कई अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

बिहार के खगड़िया जेल से बुधवार को छापेमारी में कैदी वार्डो से करीब एक दर्जन मोबाइल फोन और नौ सिम कार्ड बरामद हुए हैं. जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई इस छापेमारी में कई अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं.

Advertisement

खगड़िया के सहायक पुलिस अधीक्षक बिमलेश चंद्र झा ने बताया कि जिलाधिकारी रौशन कुमार के निर्देश पर जेल के विभिन्न कैदी वार्डो में की गई छापेमारी में 12 मोबाइल फोन, नौ सिम कार्ड और छह मोबाइल चार्जर सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उक्त सामान जेल के अंदर कैसे पहुंचे इसकी जांच की जा रही है और जेल विभाग के उच्च अधिकारियों को इस बाबत सूचना दी गई है.

गौरतलब है कि खगड़िया जेल में कई खूंखार नक्सली और अपराधी बंद हैं.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement