scorecardresearch
 

Pollution Update: बिहार के कई शहरों में प्रदूषण से बुरा हाल, यूपी के फिरोजाबाद-बरेली की हवा में खुलकर लें सांस, जानें AQI

बिहार में हवा बहुत जहरीली हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 16 नवंबर (बुधवार) को सुबह करीब 7 बजे बेतिया का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 430, बेगुसराय का 425, सीवान का 416 और पुर्णिया में 414 दर्ज किया गया. वहीं, यूपी के फिरोजाबाद के विभव नगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 90 दर्ज किया गया. जानें अन्य इलाकों का हाल.

Advertisement
X
AQI UP Bihar Pollution Updates
AQI UP Bihar Pollution Updates

UP-Bihar Pollution: बिहार के कई इलाकों में प्रदूषण की स्थिति आज (16 नवंबर) भी चिंताजनक बनी हुई है. दिल्ली के मुकाबले यहां की वायु गुणवत्ता सूचकांक ने रफ्तार पकड़ी हुई है. वहीं, उत्तर प्रदेश में हालात बेहतर हैं. बिहार के 4 शहरों का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है. वहीं, 10 शहरों में AQI 300 के पार है, जो बेहद खराब स्थिति है. आइयें जानते हैं, उत्तर प्रदेश और बिहार की हवा का हाल.

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 16 नवंबर (बुधवार) को सुबह करीब 7 बजे बेतिया का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 430, बेगुसराय का 425, सीवान का 416 और पुर्णिया में 414 दर्ज किया गया. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

Bihar AQI Today: बिहार के कई जिलों की एयर क्वालिटी

शहर AQI श्रेणी
बिहार शरीफ 314 बेहद खराब
बक्सर 375 बेहद खराब
छपरा 366 बेहद खराब
दरभंगा 358 बेहद खराब
कटिहार 373 बेहद खराब
मुजफ्फरपुर 332 बेहद खराब
पटना  340 बेहद खराब
सहरसा  323 बेहद खराब
समस्तीपुर 374 बेहद खराब
मोतिहारी 305 बेहद खराब

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यहां की हवा में काफी सुधार है, जो दिल्ली, बिहार के मुकाबले अच्छी स्थिति में है. यूपी में काफी इलाकों में एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज हुआ है. वहीं कुछ इलाकों में स्थिति संतोषजनक बनी हुई है.

Advertisement

UP AQI Latest Updates: फिरोजाबाद में बहुत साफ हवा

Firozabad AQI

बरेली के सिविल लाइन्स में एक्यूआई 92 दर्ज किया गया. फिरोजाबाद के विभव नगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 90 दर्ज किया गया. हालांकि बरेली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 104 और फिरोजाबाद औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 94 दर्ज हुआ.

यूपी के कई शहरों की हवा में सुधार

शहर AQI श्रेणी
आगरा 123 मध्यम
गोरखपुर 129 मध्यम
बरेली  104 मध्यम
बुलंदशहर 183 मध्यम
फिरोजाबाद 94 संतोषजनक
गाजियाबाद  197 मध्यम
नोएडा  199 मध्यम
कानपुर 179 मध्यम
लखनऊ 162 मध्यम
मेरठ  182 मध्यम

मौसम की बात करें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिला. गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया.

 

Advertisement
Advertisement