scorecardresearch
 

बिहार: स्कूल बैग में किताब की जगह शराब, तस्करी के लिए बच्चों का इस्तेमाल

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद अब कटिहार में शराब तस्करों ने इस नए ट्रेंड को अपनाया है. शराब माफिया अब छोटे-छोटे स्कूली छात्रों को चंद रुपये का लोभ देकर स्कूल में किताब ले जाने वाले बैग में किताब की जगह विदेशी शराब की बोतल ढुलवा रहे हैं. पकड़े गए बच्चे दूसरी और सातवीं कक्षा के छात्र हैं. चंद रुपये के लोभ में शराब तस्कर के चंगुल फंस कर यह अवैध काम कर रहे थे.

Advertisement
X
पुलिस ने बच्चों को हिरासत में लिया
पुलिस ने बच्चों को हिरासत में लिया

Advertisement

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में जिस तरह बच्चों के जरिए स्कूल बैग में शराब की तस्करी का सीन दिखाया गया है, ठीक वैसे ही आजकल बिहार में शराब की तस्करी हो रही है. शराब की तस्करी में तस्कर छोटे-छोटे स्कूली बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कटिहार में दो स्कूली बच्चों को विदेशी शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा. स्कूल बैग में चार दर्जन विदेशी शराब की बोतलों के साथ इन दोनों बच्चों को पकड़ा गया है.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद अब कटिहार में शराब तस्करों ने इस नए ट्रेंड को अपनाया है. शराब माफिया अब छोटे-छोटे स्कूली छात्रों को चंद रुपये का लोभ देकर स्कूल में किताब ले जाने वाले बैग में किताब की जगह विदेशी शराब की बोतल ढुलवा रहे हैं. पकड़े गए बच्चे दूसरी और सातवीं कक्षा के छात्र हैं. चंद रुपये के लोभ में शराब तस्कर के चंगुल में फंस कर यह अवैध काम कर रहे थे.

Advertisement

बच्चों ने पुलिस को ये नहीं बताया कि किसके कहने पर ये तस्करी कर रहे थे. इतना जरूर कहा कि एक खेप की ढुलाई में उन्हें दो सौ से तीन सौ रुपये मिलते थे. कटिहार पुलिस ने गुप्त सूचना पर ट्रेन से आ रहे दो स्कूली छात्र को नगर थानाक्षेत्र के पटेल चौक के समीप से गिरफ्तार किया है. छात्र से बरामद दो बैग से चार दर्जन विदेशी शराब बरामद की है.  पुलिस ने शराब तस्करों के द्वारा स्कूली छात्र के इस्तेमाल के नए ट्रेंड को चुनौती माना है. आशंका ये है कि बच्चों के स्कूल बैग के जरिए शऱाब की होम डिलिवरी हो रही है. तस्कर बच्चों का इस्तेमाल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पुलिस को जल्दी इन पर शक नहीं होगा.

यह खतरनाक संकेत है पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन बच्चों को तो गिरफ्तार कर लिया. लेकिन न जाने कितने बच्चे शऱाब तस्करों के इस जाल में फंसे होंगे और किताब की जगह अपने बैग में शराब की ढुलाई कर रहे होंगे.

Advertisement
Advertisement