scorecardresearch
 

बिहार: आंगनबाड़ी केंद्रों में अब बच्चों को खिलाया जाएगा चिकन और वेज बिरयानी

बिहार सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले गरीब बच्चों के लिए विशेष तरह के फूड का इंतजाम करने वाली है. जिसमें चिकन के साथ वेज बिरयानी भी शामिल है.

Advertisement
X
आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ाई करने वाले बच्चों के पोषणाहार में भी बड़ा बदलाव किया जाएगा.
आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ाई करने वाले बच्चों के पोषणाहार में भी बड़ा बदलाव किया जाएगा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आंगनबाड़ी केंद्र सेविका बहाली में बड़ा बदलाव
  • अब योग्यता के आधार पर चयनित होंगी सेविका

बिहार के आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के पद पर रोजगार की उम्मीद रखने वाली महिलाओं और केंद्र में आने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है. बिहार सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को हाइटेक बनाने के साथ सेविका बहाली में बड़ा परिवर्तन करने जा रही है. राज्य सरकार की ओर से केंद्र पर आने वाले बच्चों के पोषण को ध्यान में रखते हुए उनके खाने के मेनू में भी बदलाव किया गया है. 

Advertisement

राज्य सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले गरीब बच्चों के लिए विशेष तरह के फूड का इंतजाम करने वाली है. जिसमें चिकन के साथ वेज बिरयानी भी शामिल है. इसके अलावा, आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका बहाली को सरल बनाते हुए सीधे योग्यता के आधार पर मेघा अंक सूची पर सीधे बहाली की जाएगी. 

बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने पत्रकारों से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है. मंत्री ने कहा है कि अब केंद्र सेविका की बहाली में सीधे-सीधे नियुक्ति की जाएगी. मेधा सूची का ध्यान रखा जाएगा और बच्चों को पालने की योग्यता रखने वालों को तरजीह दी जाएगी.

मंत्री ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका की बहाली आम सभा लगा कर की जाती थी, इसमें कई तरह के गड़बड़ी की शिकायत लगातार मिल रही थी. ऐसे में पूरी बहाली प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कई संसोधन किए गए हैं. इसकी पूरी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है. सेविका की बहाली में पारदर्शिता के साथ-साथ अब सीधे योग्यता और मेघा अंक सूची के आधार पर चयन प्रक्रिया की जाएगी. इसमें किसी भी प्रकार की कोइ परीक्षा भी नहीं ली जाएगी. 

Advertisement

इसके अलावा मंत्री ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ाई करने वाले बच्चों के पोषणाहार में भी बड़ा बदलाव किया जाएगा. अब बच्चों को वेज बिरियानी के साथ-साथ खास मौके पर चिकन बिरियानी भी परोसा जाएगा. सप्ताह से सभी दिन अब बच्चों को अलग-अलग तरह के व्यंजन दिए जाएंगे. बच्चों को एक ही प्रकार के भोजन देने से उनकी रुचि खाने में कम हो जाती है, ऐसे में सभी दिन अब बच्चों को अलग-अलग स्वाद मिलेगा.

Advertisement
Advertisement