scorecardresearch
 

बिहार में 7 नक्सली नेताओं को पकड़वाने पर ईनाम घोषित

बिहार सरकार ने सात शीर्ष नक्सली नेताओं के पकड़वाने पर 3 से 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है. यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी. प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केंद्रीय समिति के सदस्य अरविंद कुमार उर्फ अरविंद सिंह पर पांच लाख रुपये का ईनाम रखा गया है.

Advertisement
X
नक्सली नेताओं पर ईनाम घोषित
नक्सली नेताओं पर ईनाम घोषित

बिहार सरकार ने सात शीर्ष नक्सली नेताओं के पकड़वाने पर 3 से 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है. यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी. प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केंद्रीय समिति के सदस्य अरविंद कुमार उर्फ अरविंद सिंह पर पांच लाख रुपये का ईनाम रखा गया है.

Advertisement

बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ के अभियान पर नजर रखने वाली विशेष क्षेत्रीय समिति के सदस्य विजय यादव उर्फ संदीप पर तीन लाख रुपये का ईनाम घोषित है.

इसी तरह शिव कुमार उर्फ त्यागी, परवेश उर्फ अनुज, राम बाबू राम, प्रजापत और चिराग पर तीन-तीन लाख रुपये का ईनाम रखा गया है.

इनमें से अधिकांश जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, जमुई और मोतीहारी जिलों के हैं. ये जिले नक्सलियों के मजबूत गढ़ माने जाते हैं.

Advertisement
Advertisement