scorecardresearch
 

बिहार: केंद्रीय मंत्री कर रहे थे ओवर ब्रिज का उद्घाटन, समारोह में नीतीश की फोटो नहीं होने से भड़के जेडीयू कार्यकर्ता

जेडीयू कार्यकर्ताओं ने शहर में लगाए गए बीजेपी के होडिंग और पोस्टर को फाड़ कर आग के हवाले कर दिया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व युवा जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव प्रिंस बजरंगी कर रहे थे.

Advertisement
X
जेडीयू कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री के पोस्टर में लगाई आग (फोटो- आजतक)
जेडीयू कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री के पोस्टर में लगाई आग (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेडीयू कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री के पोस्टर में लगाई आग
  • समारोह में सीएम नीतीश का नहीं था पोस्टर
  • जेडीयू नेताओं की अनदेखी से भड़के कार्यकर्ता

बिहार के आरा जिले में शनिवार को ओवर ब्रिज के उद्घाटन समारोह के दौरान जेडीयू कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया. जेडीयू नेताओं ने बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों के पोस्टर-बैनर उखाड़ कर उसे बीच रोड पर जलाया. दरअसल जेडीयू कार्यकर्ता इस बात को लेकर गुस्सा थे कि शहर के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बने फोरलेन ब्रिज के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या जेडीयू के किसी भी नेता का फोटो या नाम समारोह में नहीं था. जिससे नाराज जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने उद्घाटन सत्र के दौरान कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर बीच सड़क केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और आरा सांसद आरके सिंह का पुतला दहन किया.

Advertisement

इस बीच जेडीयू कार्यकर्ताओं ने शहर में लगाए गए बीजेपी के होर्डिंग और पोस्टर को फाड़ कर आग के हवाले कर दिया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व युवा जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव प्रिंस बजरंगी कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ओवर ब्रिज के उद्घाटन समारोह के बने मंच के पोस्टर व बैनर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर नहीं लगाई गई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. इतना ही नहीं इस कार्यक्रम से जनता दल यूनाइटेड के नेताओं को भी दूर रखा गया है जो सरासर गलत है. 

प्रिंस बजरंगी ने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बने ओवर ब्रिज जो आरा ही नहीं पूरे भोजपुर और शाहाबाद का कई वर्षों से सपना था. जिसे नीतीश कुमार के प्रयास से ही बनाया गया है. नीतीश कुमार के आते ही बिहार दिन दोगुना और रात चौगुना विकास के पथ पर आगे बढ़ा है. आज भोजपुर सहित बिहार के विभिन्न जिले में रेड लाइट पुल, जिस प्रकार से चमक रहे हैं वह पूरा देश देख रहा है कि बिहार देश के विकसित राज्यों के श्रेणी में आज खड़ा हुआ है. उसका सारा श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही जाता है.

Advertisement

और पढ़ें- यूपी में बीजेपी-जेडीयू का होगा गठबंधन, योगी के लिए वोट मांगेंगे नीतीश!

बजरंगी ने आगे कहा कि एनडीए की सरकार के तहत हमारा गठबंधन मजबूत है. इसके बावजूद ऐसी छोटी सोच अच्छी मानसिकता को नहीं दर्शाता है. केंद्रीय मंत्री और भोजपुर के सांसद आरके सिंह को इस बात को सुधार करनी चाहिए. ताकि एनडीए कार्यकर्ताओं में अच्छा संदेश जा सके. लेकिन वो इन बातों को दरकिनार कर इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं जो गठबंधन में मतभेद पैदा करने जैसा है.

वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने मामले में टालमटोल करते हुए सारा ठीकरा, सरकारी विभाग पर फोड़ते हुए कहा कि ये बीजेपी का कार्यक्रम नहीं, बल्कि सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम था. जिसमें बीजेपी के मंत्रियों को गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. हालांकि गलती हुई है इस मामले को वरीय नेताओं के संज्ञान में दिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement