बिहार के अररिया जिले में मंगलवार की सुबह एक भीषण हादसा हुआ. एक स्कार्पियो जीप पेड़ से टकराने के बाद तालाब में गिर गई, जिसमें 6 बच्चों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त स्कार्पियो जीप में 10 लोग सवार थे. इसमें 6 बच्चे और 4 अन्य लोग सवार थे. स्कार्पियो जीप में सवार यह सभी यात्री मंगलवार सुबह एक शादी की बारात से वापस लौट रहे थे. जब डबरा गांव में ड्राइवर ने स्कार्पियो पर नियंत्रण खो दिया. इसके बाद यह पेड़ से टकराई और तालाब में जा गिरी.
6 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायलों को अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने सभी 6 बच्चों की मौत की पुष्टि कर दी है.
पुलिस ने बताया कि स्कार्पियो में सवार सभी यात्री अररिया के कुर्साकांटा स्थित चिकनी से वापस रानीगंज के डोरिया मिर्जापुर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि सड़क पार कर रहे एक बच्चे को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद यह स्कार्पियो जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई.