बिहार में बुधवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके अररिया में आज सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर गहराई में था. इस भूकंप की वजह से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
An earthquake of magnitude 4.3 occurred in Araria, Bihar at around 5.35 am. The depth of the earthquake is 10 Km: National Center for Seismology pic.twitter.com/EyQUP4Wh9X
— ANI (@ANI) April 12, 2023
इसके अलावा बुधवार तड़के पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में इतनी ही तीव्रता का एक और भूकंप आया. सिलीगुड़ी से 140 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आए भूकंप के झटकों की सूचना सबसे पहले नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने दी थी. NCS के मुताबिक, भूकंप बुधवार को सुबह 5:35 बजे आया. इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
अंडमान और बिजनौर में आया था भूकंप
इससे पहले 10 अप्रैल को अंडमान और निकोबार में देर रात धरती हिली थी. जानकारी के मुताबिक, निकोबार द्वीप कैंपबेल बे से 220 किमी उत्तर में रात 2 बजकर 26 मिनट बजे भूकंप आया. NCS के मुताबिक, भूकंप की गहराई 32 किमी थी. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 3 अप्रैल की सुबह 4 बजकर 33 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई थी. इसका केंद्र जमीन के अंदर 10 किमी गहराई में बताया गया था.
जबलपुर में आया था भूकंप
वहीं दो अप्रैल को एमपी के जबलपुर में बीते दिनों सुबह करीब 11 बजे महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया था कि भूकंप के झटके पचमढ़ी से 218 किमी दूर महसूस किए गए. इस भूकंप में किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं आई थी.