scorecardresearch
 

महेश्वर हजारी चुने गए बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, मिले 124 मत

महेश्वर हजारी ने कहा कि विपक्ष भी सरकार का हिस्सा होती है, दोनों को मिलकर सदन को सुचारू ढंग से चलाने का प्रयास करना चाहिए.

Advertisement
X
 महेश्वर हजारी (ANI)
महेश्वर हजारी (ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेडीयू के महेश्वर हजारी के सामने थे आरजेडी के भूदेव चौधरी
  • वोटिंग के दौरान विपक्ष का कोई सदस्य सदन में मौजूद नहीं था

जेडीयू के महेश्वर हजारी बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए हैं. महेश्वर हजारी के पक्ष में 124 मत पड़े. वोटिंग के दौरान विपक्ष का कोई सदस्य सदन में मौजूद नहीं था, जिसके कारण महेश्वर हजारी की चयन प्रक्रिया ध्वनि मत से हो गई.

Advertisement

बता दें कि बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए एनडीए की तरफ से महेश्वर हजारी और विपक्ष के ओर से आरजेडी विधायक भूदेव चौधरी ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया था. 

आज तक से बातचीत में नए उपाध्यक्ष ने माना कि सदन में जो कुछ हुआ वो सदन की गरिमा के खिलाफ था. उन्होंने सत्ता और विपक्ष दोनों से सदन की गरिमा का ख्याल रखने का आग्रह किया. महेश्वर हजारी ने कहा कि विपक्ष भी सरकार का हिस्सा होती है, दोनों को मिलकर सदन को सुचारू ढंग से चलाने का प्रयास करना चाहिए.

बिहार विधानसभा में विधायकों की संख्या बल को देखा जाए तो एनडीए के उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही थी. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भी दोनों गठबंधन आमने-सामने आ गए थे. स्पीकर के चुनाव में बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा विजयी हुए थे.

Advertisement

स्पीकर के चुनाव में ऐसे रहे नतीजे

बता दें कि पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में भी एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. एनडीए के उम्मीदवार को 126 और महागठबंधन को 114 वोट मिले थे. बीजेपी नेता विजय सिन्हा बिहार के स्पीकर चुने गए थे. विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए हुए वोटिंग में विजय सिन्हा को 126 वोट मिले थे, जिनमें बीजेपी के 74, जेडीयू के 43, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 3, वीआईपी के चार और दो अन्य विधायक शामिल थे. प्रोटेम स्पीकर के होने के चलते जीतनराम मांझी ने वोट नहीं दिया था. 

वहीं, महागठबंधन के 110 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं, जिनमें आरजेडी के 75, कांग्रेस के 19 और वामपंथी दलों के 16 विधायक शामिल हैं. स्पीकर के चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी को 114 वोट मिले थे. महागठबंधन को 5 AIMIM के विधायकों ने समर्थन दिया और एक बसपा के विधायक जमा खान ने पार्टी प्रमुख के निर्देश पर खुद को वोटिंग से बाहर रखा था. हालांकि, बसपा से जीतकर आए जमा खान जेडीयू शामिल हो गए हैं. . 

 

Advertisement
Advertisement