scorecardresearch
 

BJP ने जारी किया नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड, दिया नारा- '7 साल में बढी रफ्तार, ढाई साल में बंटाधार'

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार ने अपने करीब 10 साल के कार्यकाल का लेखा जोखा पेश किया. इसके ठीक चार दिन के भीतर बीजेपी ने शुक्रवार को अपनी ओर से नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. नीतीश के पौने दो सौ पन्ने की रिपोर्ट कार्ड के मुकाबले बीजेपी ने केवल सात पन्नों में उनके कार्यकाल को समेट दिया.

Advertisement
X
बीजेपी ने नीतीश सरकार की रिपोर्ट कार्ड के साथ जारी किया ये पोस्टर
बीजेपी ने नीतीश सरकार की रिपोर्ट कार्ड के साथ जारी किया ये पोस्टर

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार ने अपने करीब 10 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश किया. इसके ठीक चार दिन के भीतर बीजेपी ने शुक्रवार को अपनी ओर से नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. नीतीश के पौने दो सौ पन्ने की रिपोर्ट कार्ड के मुकाबले बीजेपी ने केवल सात पन्नों में उनके कार्यकाल को समेट दिया.

Advertisement

बीजेपी ने नीतीश के साथ शासन में बिताए सात साल को विकास से लबरेज बताया. वहीं बाकी के ढाई साल के बारे में दावा किया कि बीजेपी के सरकार से हटते ही विकास की गाड़ी पटरी से उतर गई. बीजेपी ने इस मौके पर नया नारा, 'सात साल में  बढी रफ्तार, ढाई साल में बंटाधार' भी जारी किया.

इसके अलावा बीजेपी ने जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन पर तंज कसते हुए एक पोस्टर भी जारी किया. इस तस्वीर में नीतीश के कंधों पर लालू प्रसाद और उनके कंधों पर राहुल गांधी बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर में नीतीश की तुलना 'अहंकार' से की गई है. वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का नाम 'अपराध' से जोड़ा गया. कांग्रेस उपाध्यक्ष के लिए 'भ्रष्टाचार' शब्द का इस्तेमाल किया गया. पार्टी ने कहा की चुनावी जीत हासिल करने के लिए नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के साथ 'समझौता' किया है.

Advertisement

रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए बीजेपी ने नीतीश कुमार से 19 सवाल पूछे. साथ ही आरोप लगाया कि पिछले ढाई साल में नीतीश सरकार ने एक भी स्कीम लॉन्च नहीं की है लेकिन अब रेवड़ियां बांटने की तैयारी कर रही है. पार्टी ने यह भी कहा है कि जीतनराम मांझी के मुख्यमंत्री कार्यकाल में लिए गए फैसलों को नीतीश सरकार नया नाम देकर लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement
Advertisement