scorecardresearch
 

मांझी ने नीतीश को कहा रावण, बोले 'विभीषण की तरह राम (मोदी) का दूंगा साथ'

बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार को जीतनराम मांझी ने नरेंद्र मोदी की तुलना राम से की और खुद को विभीषण बताया. साथ ही नीतीश कुमार को रावण की उपाधि‍ दे दी. उन्होंने कहा कि वो विभीषण की तरह नरेंद्र मोदी का साथ देंगे क्योंकि दुराचारी रवण (नीतीश कुमार) का खात्मा करना है.

Advertisement
X
जीतनराम मांझी
जीतनराम मांझी

बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार को जीतनराम मांझी ने नरेंद्र मोदी की तुलना राम से की और खुद को विभीषण बताया. साथ ही नीतीश कुमार को रावण की उपाधि‍ दे दी. उन्होंने कहा कि वो विभीषण की तरह नरेंद्र मोदी का साथ देंगे क्योंकि दुराचारी रवण (नीतीश कुमार) का खात्मा करना है.

Advertisement

जीतनराम मांझी ने कहा, 'नीतीश मुझे विभीषण कहते हैं. हां मैं स्वीकार करता हूं कि मैं विभीषण हूं.' उन्होंने कहा, 'मैं राम रूपी नरेंद्र मोदी को बताऊंगा कि दुराचारी रावण (नीतीश कुमार) का खात्मा कैसे करना है.'

जीतनराम मांझी ने कहा, 'नीतीश कुमार बिहार के सबसे घटिया नेता हैं.'

'सीएम बनने का मौका मिला तो पीछे नहीं हटूंगा.'
जीतनराम मांझी अबतक ये कह रहे थे कि वो बिहार के सीएम की कुर्सी की रेस में नहीं हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी की रैली में उन्होंने कहा, 'अगर मौका मिला तो पीछे नहीं हटूंगा.' उन्होंने कहा कि लोगों ने उनका काम देखा है.

यह सारी बात जीतनराम मांझी ने नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली के मंच से कही. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर में रैली की और नीतीश कुमार के साथ साथ लालू यादव पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
Advertisement