scorecardresearch
 

चुनावी मोड में अमित शाह, पहली वर्चुअल रैली में गिनाए 370, ट्रिपल तलाक, मंदिर जैसे काम

बिहार चुनाव के लिए पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ट्रिपल तलाक हटाकर करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मान दिया है. राम मंदिर का मसला लंबे वक्त से अटका था, जिसका निपटारा भी मोदी कार्यकाल में ही हुआ.

Advertisement
X
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (PTI फोटो)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (PTI फोटो)

Advertisement

  • शाह ने पहली वर्चुअल रैली 'बिहार जनसंवाद' को संबोधित किया
  • बोले- नीतीश के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार

कोरोना काल के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वर्चुअल रैली की शुरुआत कर दी है. रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने पहली वर्चुअल रैली 'बिहार जनसंवाद' को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह का चुनावी तेवर वाला अंदाज देखने को मिला. वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए शाह ने धारा-370, राम मंदिर, ट्रिपल तलाक और CAA पर खास जोर दिया. उन्होंने कहा मोदी सरकार की वजह से ये सब संभव हो पाया है. प्रधानमंत्री ने 370 और धारा 35A हटाकर कश्मीर को हमेशा के लिए देश से जोड़ दिया है. पुलवामा का हिसाब हमने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए ले लिया था. देश की सीमाएं भी अब सुरक्षित हैं.

Advertisement

शाह ने कहा कि ट्रिपल तलाक हटाकर करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मान दिया है. राम मंदिर का मसला लंबे वक्त से अटका था, जिसका निपटारा भी मोदी कार्यकाल में हुआ. कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाया गया है, जिसकी देखरेख में निर्माण कार्य होगा. CAA पर शाह ने कहा कि इसे लेकर विपक्ष ने सिर्फ राजनीति की है, जबकि ये किसी की नागरिकता लेने नहीं देने वाला कानून है.

bihar_rally_060720073530.jpgवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रैली में शामिल कार्यकर्ता (PTI फोटो)

दिल्ली से शाह ने साधा बिहार पर निशाना, पहली वर्चुअल रैली में किया चुनावी शंखनाद

अमित शाह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी. अब लालटेन से LED का समय आ गया है, लेकिन ये चुनावी सभा नहीं है, हमारा उद्देश्य देश के लोगों को जोड़ना है और कोरोना के खिलाफ एक जुटकर होकर लड़ना है.

आवास, सिलेंडर, शौचालय 2014 में दे चुकी है सरकार

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने छह साल के अंदर करोड़ों गरीबों के जीवन में प्रकाश लाने का एक प्रयास किया है, जिसका सबसे बड़ा फायदा अगर किसी को हुआ है तो वो मेरे पूर्वी भारत के लोगों को हुआ है. आवास, बिजली, बैंक खाते, स्वास्थ्य सेवाएं, गैस सिलेंडर, शौचालय, ये सब तो मोदी सरकार 2014-2019 तक के कार्यकाल में ही दे चुकी थी. 2019 में मोदी सरकार ने जल शक्ति मंत्रालय गठित करके देश के 25 करोड़ लोगों के घर में नल से शुद्ध जल पहुंचाने की योजना शुरू की है.

Advertisement
कोरोना के खिलाफ चट्टान की तरह खड़े 130 करोड़ लोग

अमित शाह ने कहा कि देश की 130 करोड़ जनता पीएम मोदी के साथ कोरोना की लड़ाई में चट्टान की तरह खड़ी है. देश का कोई भी कोना हो, उसके विकास की नींव में बिहार के व्यक्ति के पसीने की महक है, जो लोग उन्हें अपमानित करते हैं वो प्रवासी मजदूरों के जज्बे को नहीं समझते हैं.

Advertisement
Advertisement