scorecardresearch
 

रेणु देवी बोलीं- राबड़ी देवी का सम्मान लेकिन उनसे हमारी तुलना न करें

बिहार में बीजेपी के खाते से दो-दो उप-मुख्यमंत्री होंगे. इस रेस में तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी सबसे आगे हैं. रेणु देवी बीजेपी विधायक दल की उपनेता चुनी गईं. रेणु देवी बिहार में महादलित समुदाय में आती है.

Advertisement
X
बेतिया से बीजेपी विधायक रेणु देवी (फाइल फोटो)
बेतिया से बीजेपी विधायक रेणु देवी (फाइल फोटो)

बिहार में कप्तान तो तैयार है, लेकिन डिप्टी का अब भी इंतजार है. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी टूटने जा रही है. इस बार बीजेपी के खाते से दो-दो उप-मुख्यमंत्री होंगे. इस रेस में तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी सबसे आगे हैं. रेणु देवी बीजेपी विधायक दल की उपनेता चुनी गईं. रेणु देवी बिहार में महादलित समुदाय में आती है.

Advertisement

आजतक से बात करते हुए रेणु देवी ने कहा कि मेरे मन में राबड़ी देवी का सम्मान है, लेकिन उनसे हमारी तुलना न करें. मैं बीजेपी की कार्यकर्ता हूं. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसका निर्वहन करूंगी.

गौरतलब है कि रेणु देवी बेतिया से बीजेपी विधायक हैं. वह चौथी बार विधायक बनीं हैं. रेणु देवी को उपनेता बनाकर बीजेपी ने न सिर्फ पिछड़ी जातियों को साधने की कोशिश की है, बल्कि संदेश देने की कोशिश की है कि बिहार में अगर महिलाओं ने एनडीए को बंपर मत दिया है, तो एनडीए भी महिलाओं के हक की आवाज उठाएगी.


 

Advertisement
Advertisement