scorecardresearch
 

बिहार में पोस्टर वॉर, RJD ने लिखा- क्यों ना करें विचार, बिहार जो है बीमार

बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल युनाइटेड के पोस्टर के जवाब में अब लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने एक पोस्टर लगाया है.

Advertisement
X
बिहार में पोस्टर वार
बिहार में पोस्टर वार

Advertisement

  • पटना में आरजेडी और जेडीयू ने लगाए पोस्टर, आमने-सामने दो दल
  • पिछला विधानसभा चुनाव आरजेडी-जेडीयू ने मिलकर लड़ा था

बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल युनाइटेड के पोस्टर के जवाब में अब लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने एक पोस्टर लगाया है. आरजेडी के पोस्टर में लिखा है, 'क्यों ना करें विचार, बिहार जो है बीमार.' इससे पहले जदयू ने पोस्टर लगाया था, जिसमें लिखा था, 'क्यों करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार.' आरजेडी ने जेडीयू के पोस्टर के जबाव में यह पोस्टर जारी किया है.

पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर पार्टी ने होर्डिंग लगाया गया है जिसमें लिखा है- 'क्यों करें विचार ठीके तो है नीतीश कुमार'. तो वहीं एक अन्य होर्डिंग पर लिखा है- 'सच्चा है; अच्छा है. चलो, नीतीश के साथ चलें'. खास देसी अंदाज में लिखे गए इस नारे में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि जब नीतीश कुमार हैं ही तो फिर दूसरे के नाम पर विचार क्यों किया जाए. 

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने आरजेडी के साथ मिलकर लड़ा था और उस समय पार्टी का नारा 'बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है' था. यह नारा उस दौर में काफी चर्चित हुआ था.

Advertisement
Advertisement