बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वर्चुअल रैली कर चुकी है. विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के स्थापना दिवस समारोह के बहाने तेजस्वी यादव भी चुनावी बिगुल फूंक चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वर्चुअल रैली के जरिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले हैं. ऐसे में बिहार चुनाव में तीसरा मोर्चा भी ताल ठोकने की तैयारी कर रहा है.
कभी भाजपा के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा 7 जुलाई को तीसरा मोर्चा के प्रचार अभियान का आगाज करेंगे. यशवंत सिन्हा बिहार में तीसरे मोर्चे के चुनाव प्रचार प्रसार का शंखनाद करने जा रहे हैं. “बदलो बिहार, बनाओ बेहतर बिहार” के नारे के साथ यशवंत सिन्हा जनसंवाद यात्रा की शुरुआत करेंगे.
RJD बोली वर्चुअल रैली पर लगे रोक, BJP का जवाब- कोरोना विस्फोट चाहते हैं तेजस्वी
पहले चरण में यशवंत सिन्हा जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, सासाराम, भभुआ, बक्सर, आरा, छपरा, सिवान, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली जिलों की जनता से संवाद करेंगे. पहले चरण का कार्यक्रम 7 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान यशवंत सिन्हा कई जगह जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे. 7 जुलाई को यशवंत सिन्हा का कार्यक्रम जहानाबाद और गया में है.बिहार: दागियों को बनाया उम्मीदवार तो पार्टियों को चुनाव आयोग में बताना होगा कारण
बता दें कि पिछले हफ्ते तीसरे मोर्चे का ऐलान करने के साथ यशवंत सिन्हा ने घोषणा की थी कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उनका मुख्य उद्देश्य नीतीश कुमार सरकार द्वारा शोषणकारी तथा सांप्रदायिक शक्तियों और जनविरोधी सत्ता को उखाड़ फेंकना है. यशवंत सिन्हा बिहार के ऐसे नेताओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं जो न तो एनडीए खेमे के हैं और ना ही महागठबंधन के.