scorecardresearch
 

पटना: सिर पर हेलमेट, हाथ में मंजीरा, ऐसे विधानसभा पहुंचे RJD MLA, बताई वजह

पिछले विधानसभा सत्र में विधायकों की कथित पिटाई के मुद्दे का विरोध जताते हुए मखदुमपुर के आरजेडी विधायक (RJD MLA) सतीश दास (Satish Das) हेलमेट पहनकर पटना विधानसभा पहुंचे.

Advertisement
X
RJD विधायक सतीश दास हेलमेट पहनकर विधानसभा पहुंचे.
RJD विधायक सतीश दास हेलमेट पहनकर विधानसभा पहुंचे.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RJD विधायक सतीश दास ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
  • हेलमेट पहन पहुंचे राजद विधायक
  • सरकार विधायकों की जान लेना चाहती थी- दास

बिहार विधानसभा (Bihar Vidhan sabha) का पांच दिवसीय मॉनसून सत्र (Monsoon Session) आज से शुरू हुआ. पिछले विधानसभा सत्र में विधायकों के साथ कथित मारपीट का विरोध जताते हुए मखदुमपुर के आरजेडी विधायक (RJD MLA) सतीश दास (Satish Das) हेलमेट पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे. उन्होंने सिर पर हेलमेट पहना रखा था और हाथ में मंजीरा (झाल) लिए हुए थे.

Advertisement

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार विधायकों की जान लेना चाहती थी .इसलिए हेलमेट पहनकर आये हैं. वह हाथ में मंजीरा लेकर सरकार को जगाने आए हैं. पिछले सत्र में विधायकों की पिटाई के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि सिर्फ दो पुलिसवालों को सस्पेंड कर सरकार खानापूर्ति कर रही है.

उनका कहना है कि जिस तरह से विधायकों की निधि सरेंडर करा लिया गया है तो पब्लिक पूछ रही है कि क्या झाल बजाने के लिए विधायक बने हैं? इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर 'क्या दलित होना गुनाह है' का पोस्टर भी चिपका रखा था.

इसपर भी क्लिक करें- बिहार विधानसभा में हुई थी विधायकों संग मारपीट, अब दो पुलिसकर्मी निलंबित
 
गौरतलब है कि पिछले सत्र के दौरान विपक्षी सदस्यों ने स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को उनके कक्ष में ही बंधक बना लिया था. इसके बाद बाहर से पुलिस बल और प्रशासन के लोग बुलाए गए थे. बाहर से आए प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग करते हुए विधायकों को जबरन बाहर निकाला था. आरोप है कि कांग्रेस के विधायक संतोष मिश्रा को लात जूतों से पीटा गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement