बिहार विधानसभा के स्पीकर पद के चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय जनता पार्टी में जंग जारी है. पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि लालू यादव ने बीजेपी विधायक लल्लन पासवान को फोन पर लालच देने की कोशिश की. इसपर राजद ने विरोध किया, तो खुद लल्लन पासवान ने कहा कि जब फोन आया तो वो सुशील मोदी के साथ ही थे.
बीजेपी विधायक लल्लन पासवान के मुताबिक, उनके पीए ने बताया कि लालू यादव का फोन आया है, उस वक्त उन्होंने बात की, तब वो सुशील मोदी के साथ ही थे. ऐसे में काफी लोगों का फोन बधाई के लिए आ रहा था.
देखें: आजतक LIVE TV
बीजेपी विधायक के मुताबिक, लालू यादव ने उन्हें मंत्री पद देने की बात कही और चुनाव की प्रक्रिया में शामिल ना होने को कहा. हालांकि, उनकी ओर से कहा गया कि वो पार्टी के साथ हैं.
आपको बता दें कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बीते दिन ट्वीट कर राजद प्रमुख लालू यादव पर आरोप लगाया था कि वो रांची की जेल से एनडीए विधायकों को फोन कर साथ आने का लालच दे रहे हैं. अब बुधवार को लालू यादव का एक ऑडियो भी जारी कर दिया गया.
हालांकि, राजद की ओर से सुशील मोदी के आरोप को गलत बताया गया है और कहा गया है कि सुशील मोदी कुछ भी दावा करते हैं, हजारों लोग लालू यादव की आवाज़ निकाल सकते हैं.
बिहार विधानसभा में स्पीकर पद के लिए राजद और भाजपा के बीच जंग है. एनडीए के लिए बीजेपी की ओर से विजय सिन्हा और विपक्ष की ओर से राजद के अवध बिहारी चौधरी मैदान में हैं.