बिहार से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर आई है. यहां मुखिया प्रत्याशी ने दबंगई दिखाते हुए दो युवकों को जमकर पीटा. प्रत्याशी इस बात से खफा था कि चुनाव में युवकों ने उसे वोट नहीं दिया था. मारपीट करने के बाद मुखिया ने उससे थूक तक चटवा दिया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है.
यह मामला बिहार के औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड के खरांटी टोले भुइयां बिगहा का है. यहां के निवासी अनिल कुमार और मंजीत कुमार को इस बात की बड़ी ही बेरहम सज़ा दी गई कि उन दोनों ने ग्राम सिंघना निवासी मुखिया प्रत्याशी बलवंत सिंह को वोट नहीं दिया.
मारपीट कर लगवाई उठक-बैठक
बलवंत ने खरांटी टोले भुइयां बिगहा पहुंचकर उन दोनों को न सिर्फ पीटा, बल्कि उठक-बैठक भी कराई. इतने से भी उस प्रत्याशी का जी नहीं भरा तो उसने दोनों से थूक तक चटवाया. मुखिया की इस करतूत को किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.
उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद डीएम और एसपी ने इस मामले पर संज्ञान लिया. आरोपी मुखिया प्रत्याशी बलवंत के खिलाफ न सिर्फ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया, बल्कि उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
इनपुट: अविनाश कुमार सिंह