scorecardresearch
 

बिहार में तंबाकू उत्पादों पर पूरी तरह से रोक

मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार में जर्दा, पान मसाला, सुगंधित सुपारी, सुगंधित तम्बाकू के निर्माण, भंडारण, परिवहन, खरीदने, बेचने और वितरण पर प्रतिबंध की घोषणा कर दी है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को ये भी ताकीद कर दिया कि इसके अनुपालन में किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाए.

Advertisement
X
जीतनराम मांझी
जीतनराम मांझी

मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार में जर्दा, पान मसाला, सुगंधित सुपारी, सुगंधित तम्बाकू के निर्माण, भंडारण, परिवहन, खरीदने, बेचने और वितरण पर प्रतिबंध की घोषणा कर दी है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को ये भी ताकीद कर दिया कि इसके अनुपालन में किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाए.

Advertisement

कैंसर दिवस के मौके पर यह घोषणा करते वक्त मांझी एक असहाय मुख्यमंत्री जैसी बातें कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में पहले से ही सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट और गुटखा के सेवन पर रोक लगी है, इसके बाबजूद गुटखा सीधे तौर पर दुकानों में बिक रहा है और इसका कारण यह है कि हमारे पदाधिकारी इसमें शिथिलता बरतते हैं.

उन्होंने कहा, सिगरेट और गुटखा पर प्रतिबंध के बावजूद आज तक किसी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अभियान चलाकर अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो इसकी सारी जिम्मेवारी अधिकारियों की होगी.

Advertisement
Advertisement