scorecardresearch
 

बिहार की 'लेडी सिंघम' की महिला आयोग में शिकायत, होगी जांच

लिपि के खिलाफ अब विधायक की पत्नी ने महिला आयोग की शरण ली है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बिहार राज्य महिला आयोग से लिपि सिंह की शिकायत की है.

Advertisement
X
बाढ़ जिले की एडिशनल एसपी लिपि सिंह (फाइल फोटोः आज तक)
बाढ़ जिले की एडिशनल एसपी लिपि सिंह (फाइल फोटोः आज तक)

Advertisement

  • विधायक अनंत सिंह की पत्नी ने की शिकायत
  • परिवार को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
  • आयोग की अध्यक्ष ने दिया जांच का आश्वासन

बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह पटना की बेउर जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई कर चर्चा में आईं बाढ़ जिले की एडिशनल एसपी लिपि सिंह बिहार की लेडी सिंघम के रूप में मशहुर हो गईं. लिपि के खिलाफ अब विधायक की पत्नी ने महिला आयोग की शरण ली है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बिहार राज्य महिला आयोग से लिपि सिंह की शिकायत की है.

नीलम देवी ने शुक्रवार को बिहार राज्य महिला आयोग पहुंचकर अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा से मुलाकात की. बंद कमरे में लगभग आधे घंटे तक चली मुलाकात के दौरान नीलम देवी ने लिपि सिंह पर उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

Advertisement

विधायक की पत्नी ने आरोप लगाया कि 17 अगस्त को विधायक की तलाश में पटना स्थित आवास पहुंची लिपि ने घर में मौजूद परिवार के सभी सदस्यों के साथ अभद्रता की और सभी सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए.

शुगर की मरीज हूं, 3 घंटे बैठने नहीं दिया

नीलम देवी ने आरोप लगाया कि लिपि सिंह ने छापेमारी के दौरान उन्हें 3 घंटे के लिए खड़े रहने का आदेश सुनाया. नीलम देवी ने कहा कि उन्होंने लिपि सिंह से कहा कि वह शुगर की मरीज हैं, मगर इसके बावजूद उन्हें 3 घंटे तक खड़े रखा गया, बैठने नहीं दिया गया.

आयोग ने दिया जांच का आश्वासन

महिला आयोग ने नीलम देवी के आवेदन को स्वीकार कर लिया है. आयोग ने उन्हें आश्वासन दिया कि नीलम देवी की शिकायत पर जांच कराई जाएगी. गौरतलब है कि पुलिस ने 16 अगस्त को अनंत सिंह के पैतृक गांव में छापेमारी करके उनके घर से एके-47 बरामद किया था.

इसके बाद 17 अगस्त की रात को पुलिस ने अनंत सिंह के पटना आवास पर भी छापेमारी की, लेकिन विधायक आवास पर नहीं मिले. बता दें कि पुलिस के साथ लगभग एक सप्ताह तक आंख-मिचौली खेलने के बाद अनंत सिंह ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.

Advertisement
Advertisement